भभुआ, नवम्बर 21 -- लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन के लिए सभी विभागों को दिए गए निर्देश (पेज चार) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में उनके प्रकोष्ठ में शुक्रवार को बैठक हुई, जिसमें जिले के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य स्थायी लोक अदालत की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ करना और लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करना था। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुमन सौरभ, डीटीओ, डीएसओ, यातायात पुलिस उपाधीक्षक, श्रम अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता, जिला बाल संरक्षण इकाई के निदेशक ने भाग लिया। अध्यक्ष ने बताया कि स्थायी लोक अदालत आमजनों के लिए न्याय का एक अत्यंत सुलभ और प्रभावी मंच है। यह अदालत बिजली, पानी, यातायात, बीमा, अस्पताल और बैंकिं...