संतकबीरनगर, मई 1 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में जिला विधिक प्राधिकरण के नवागत सचिव देवेन्द्र नाथ गोस्वामी एवं स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष इश्तियाक अली के बीच बैठक हुई। जनपद न्यायालय परिसर में स्थित एडीआर भवन में न्यायालय स्थायी लोक अदालत का संचालन होता है, जिसमें पीड़ित अथवा आवेदक अपने मामलों का समाधान मात्र एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करके सुलह-समझौता के माध्यम से करवा सकता है। इस न्यायालय में अन्य न्यायालयों की तरह अधिवक्ता अथवा वकालतनामा की आवश्यकता नहीं होती। उक्त बातें स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष इश्तियाक अली ने कहीं। अध्यक्ष ने बताया कि स्थायी लोक अदालत में जनहित सेवाओं से संबंधित विभाग जैसे बिजली, पानी, अस्पताल आदि से संबंधित मामलों को मुकदमें दायर करने से पहले आपसी सुलह से निपटाने के लिए राज्य प्राधिकरण द्वारा स्...