लातेहार, अक्टूबर 11 -- लातेहार,प्रतिनिधि। स्थायी लोक अदालत के सदस्यों ने तीन परिवारो के बीच जमीन विवाद का मामला सुलझा दिया गया। इसमें लोक अदालत के अध्यक्ष पन्ना लाल, सदस्य शकील अख्तर, सुरज प्रसाद, चंदन कुमार व दिलीप मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई। जिले के नेतरहाट के कोरगी निवासी नीलीमा बृजिया पति स्व नान्हू बृजिया ने स्थायी लोक अदालत में अपने अधिवक्ता देवेंद्र कुमार दुबे के माध्यम से अपनी पुश्तैनी 17.99 एकड़ जमीन बंटवारे के लिए आवदेन दिया था। आवेदन मिलने के बाद स्थायी लोक अदालत में विपक्षकारो को नोटिस कर बुलाया। सभी पक्षकारो को समझा बुझाकर आपसी बंटवारे पर राजी किया और प्रेम भाव से 17.99 एकड़ जमीन को बराबर तीन परिवारो में बांट दिया गया। समझौता पत्र में सभी पक्षकारो ने सामूहिक रूप से किसी प्रकार का विवाद नहीं करने और भविष्य में आपसी भाईचारा के ...