अलीगढ़, दिसम्बर 20 -- अलीगढ़। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए पाठ्यक्रमों की स्थायी संबद्धता आदेश प्राप्त न करने वाले महाविद्यालयों को नोटिस जारी किया है। 20 दिसंबर तक शुल्क जमा न करने पर न तो संबद्धता पर विचार होगा और न ही वर्ष 2026-27 में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। डिप्टी रजिस्ट्रार के अनुसार, कार्य परिषद ने सत्र 2025-26 में इस शर्त के साथ विस्तारण का निर्णय लिया गया है कि महाविद्यालय द्वारा निर्धारित संबद्धता शुल्क व 25 हजार रुपये दंड के अनुसार जमा करना होगा। ऐसे समस्त अस्थायी पाठ्यक्रों को सत्र 2026-27 के लिए संबद्धता विस्तारण या स्थायी संबद्धता के लिए अनिवार्य रूप से आनलाइन आवेदन जमा करना होगा, अन्यथा प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। अत: समस्त महाविद्यालय सचिव-प्राचार्यों से अनुरोध है कि 20 दिसंब...