मधुबनी, अप्रैल 25 -- मधुबनी, निज प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र में स्थाई मछली बाजार की मांग वर्षों से मछली व्यापारियों द्वारा उठाई जा रही थी, लेकिन अब तक इस पर किसी अधिकारी का ध्यान नहीं गया था। मछली व्यापारियों का कहना था कि उन्हें एक स्थाई बाजार की आवश्यकता है। ताकि वे बिना किसी रुकावट के अपना व्यापार कर सकें। वे बताते थे कि बिना स्थाई बाजार के उनके लिए मछली बेचने में हर रोज़ समस्या उत्पन्न होती है, जैसे कि जगह की कमी,अव्यवस्थित यातायात, और असुरक्षा की समस्याएं। जिसके बाद मछली व्यापारी अपनी परेशानियों को हिंदुस्तान की टीम के साथ साझा करने के लिए सामने आए। इसके बाद हिंदुस्तान की टीम ने मछली व्यापारियों की हर रोज की समस्याओं को 20 फरवरी को बोले मधुबनी में "सड़कों पर मछली बेचने की मजबूरी प्रशिक्षण व पूंजी से संवरेगी किस्मत " हेडिंग से खबर को...