कौशाम्बी, अप्रैल 10 -- तिलगोड़ी स्थित कार्यालय में बुधवार को चायल विधायक पूजा पाल ने जनसुनवाई की। इस बीच ग्रामीणों ने चायल में स्थाई फायर स्टेशन बनाने की मांग उठाई। साथ ही बिजली, पानी, रास्तों की बदहाली आदि की समस्याओं की शिकायत की। चायल विधायक पूजा पाल बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिलगोड़ी स्थित कार्यालय पहुंचीं। वहां उन्होंने जनसुनवाई की। बैजनाथ, बांकेलाल, शशि कुमार पाल आदि ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि चायल में स्थाई फायर स्टेशन नहीं है। गर्मी में तीन महीने के लिए अस्थाई फायर स्टेशन स्थापित किया जाता है। लेकिन, अन्य दिनों में यदि आग लगती है तो मंझनपुर से 40-45 किलोमीटर की दूरी तय करके फायर ब्रिगेड पहुंचने में समय लगता है। विधायक ने इसके लिए अधिकारियों से बात करके फायर स्टेशन स्थाई कराने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है। वहीं,...