आरा, मई 6 -- -कागजात सत्यापन के बाद आवंटन में अभी लगेगा समय -वीकेएसयू को मिले हैं आयोग से आठ स्थायी प्राचार्य आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालयों में प्राचार्यों की नियुक्ति को लेकर चयनित अभ्यर्थियों के कागजातों का सत्यापन आज बुधवार को होगा। इस संबंध में आयोग से चयनित प्राचार्यों को ई मेल कर दिया गया है। बता दें कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय को आठ स्थायी प्राचार्य मिले हैं। बता दें कि चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाण पत्र से लेकर चरित्र प्रमाण पत्र की भी जांच की जायेगी। नियुक्ति से पहले प्राचार्यों की सेहत की भी जांच की जायेगी। मालूम हो कि पीजी अंग्रेजी विभाग के प्रो कृष्णकांत सिंह, सीसीडीसी सह भूगोल विभाग के प्रोफेसर प्रो नरेंद्र प्रताप पालित, एसपी जैन कॉलेज सासाराम के प्रो राजेंद्र प्रसाद सिंह, ...