नई दिल्ली, जून 29 -- नई दिल्ली, व.स। स्थायी नौकरी की मांग को लेकर रविवार को बस मार्शलों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। उन्होंने भाजपा सरकार से नौकरी बहाली की मांग की। बस मार्शलों का कहना है कि बीते विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने सत्ता में आने के 60 दिन के भीतर बहाल करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक आदेश जारी नहीं किया गया। बस मार्शलों का कहना है कि करीब 20 महीने से 10792 बस मार्शल नौकरी बहाली की मांग के लिए धरना दे रहे हैं। बीते तीन महीनों में कई बार मुख्यमंत्री, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से मिल चुके हैं, लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में उनकी मांगें नहीं मानीं गई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। इसकी रणनीति के लिए जल्द ही संगठन की बैठक बुलाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...