सासाराम, जनवरी 30 -- सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। समाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार ने गुरूवार को राजस्व व भूमि सुधार मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल से सर्किट हाउस में मुलकात की। इस दौरान उन्होंने डेहरी के बारह पत्थर के निवासियों का स्थानीय निवास प्रमाण पत्र नहीं बनने की जानकारी दी। साथ ही ज्ञापन देकर स्थायी निवास प्रामण पत्र बनाने को लेकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया। ज्ञापन में कहा गया है कि बारह पत्थर की जमीन खास महल के अधीन आती है। पिछेल कुछ वर्षों से उक्त मोहल्ले के लोगों का अस्थायी निवास प्रमाण पत्र अंचल कार्यालय द्वारा निर्गत किया जा रहा है। अस्थायी निवास प्रमाण पत्र के कारण नौकरी से लेकर सरकारी योजनाओं के लाभ से मोहल्लेवासियों को वंचित होना पड़ रहा है। जिस पर मंत्री ने कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान कराने आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन...