कौशाम्बी, दिसम्बर 8 -- डीएम डॉ. अमित पाल ने सोमवार को स्थायी गौ-आश्रय स्थल कादिराबाद का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सीवीओ डॉ. अशोक कुमार को चारा-भूसा की पर्याप्त व्यवस्था रखते हुए गोवंशों को ठंड से बचाव को लेकर जरूरी कार्य करने का निर्देश दिया। सचिव स्तर की लापरवाही उजागर होने पर उन्होंने स्पष्टीकरण मांगने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से संरक्षित गोवंशों की संख्या, गौशाला की क्षमता व केयर टेकरों की संख्या आदि जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि गौशाला में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने गौशाला में गोवंशों को ठंड से बचाव के लिए समुचित व्यवस्था न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सचिव ग्राम पंचायत से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्...