औरंगाबाद, अगस्त 12 -- मदनपुर अंचल में विशेष भू सर्वेक्षण कार्य में लगे संविदा कर्मी स्थायीकरण, सेवा अवधि 60 वर्ष करने और अन्य मांगों को लेकर 14 अगस्त से हड़ताल पर चले जायेंगे। कर्मियों ने मंगलवार को काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया। बताया कि 16 अगस्त से राजस्व महा अभियान के तहत भू-स्वामियों की भूमि संबंधी त्रुटियों के निराकरण का कार्य होना था लेकिन हड़ताल से यह प्रभावित होगा। विशेष सर्वेक्षण कानूनगो विमलेश कुमार ने बताया कि हड़ताल में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, अमीन और लिपिक शामिल हैं। कर्मियों की मुख्य मांगों में सेवा नियमितीकरण, सेवा अवधि 60 वर्ष करना, अन्य विभागों में समायोजन, कनीय व उच्च पदों पर पदोन्नति में अनुभव आधारित वरीयता और वेतन वृद्धि शामिल है। उनका कहना है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो 16 अगस्त से प...