पटना, सितम्बर 7 -- कार्यपालक सहायक सेवा संवर्ग का गठन व स्थायीकरण, सातवां वेतन के तहत लेबल 4 से 6 के अनुरूप वेतन, शैक्षणिक अर्हता इंटर करने, कार्यमुक्त कार्यपालक सहायकों का पुनर्नियोजन, आकस्मिक निधन पर 40 लाख रुपए देने समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर कार्यपालक सहायकों ने धरना दिया। रविवार को बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ (गोप गुट) के आह्वान पर सभी जिले से सैकड़ों की संख्या में आए कार्यपालक सहायकों ने गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरना पर बैठे। धरना पर बैठने वाले प्रमुख नेताओं में संघ प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार, ऐक्टू सचिव रणविजय कुमार, विनय कुमार, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत पाठक, अभिषेक अनुराग, अभिषेक कुमार,अंशु कुमार श्रीवास्तव, रवि आदि रहे। धरना को रणविजय कुमार, आशीष कुमार, विनय कुमार ने संबोधित किया। कहा कि कार्यपालक सहायकों से सरका...