लखीमपुरखीरी, जनवरी 29 -- लखीमपुर। खीरी जिला आपदा प्रभावित है। मौसम की सटीक जानकारी पहले से देने के लिए सरकार ने खीरी जिला मुख्यालय पर डाप्लर (आपदा प्रतिक्रिया केन्द्र) स्थापित करने जा रही है। इस केन्द्र से 200 किलोमीटर की परिधि में मौसम की सटीक जानकारी मिल सकेगी। इसके लिए जिला मुख्यालय से तीन किमी के दायरे में जमीन मांगी गई थी। प्रशासन ने शहर से सटे छाउछ में दो बीघा जमीन चिन्हित कर शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। अब जल्द ही यहां डाप्लर की स्थापना होगी। इससे मौसम का पूर्वानुमान लग सकेगा। खीरी जिला आपदा प्रभावित रहता है। भूंकप, अतिवृष्टि, ओलावृष्टि आदि की सटीक जानकारी समय पर मिलने से आपदा से निपटने के लिए तैयारी की जा सकती है। इसको देखते हुए सरकार ने राजधानी लखनऊ की जगह खीरी जिले में आपदा प्रतिक्रिया केन्द्र स्थापित करने को जमीन मांगी है। आपद...