सासाराम, जुलाई 28 -- चेनारी, एक संवाददाता। मां पनियारी धाम के पास डुमरांव महाराज द्वारा स्थापित अति प्राचीन शिव मंदिर में तीसरी सोमवारी पर 40 हजार भक्तों ने जलाभिषेक किया। साथ ही मां पनियारी देवी मंदिर में भी पूजा अर्चना की। मां पनियारी देवी विकास कमेटी अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, श्रीराम सिंह, दया शंकर चौबे, सूरज बिंद,विकास तिवारी आदि ने बताया कि भक्तों को किसी प्रकार परेशानी न हो, कमेटी द्वारा उन्हें सहयोग किया जा रहा है। बक्सर से गंगाजल लेकर पांच हजार कांवरिए पहुंचे सावन की तीसरी सोमवारी पर बक्सर से गंगाजल लेकर पांच हजार कांवरिये पहुंचे। बताया कि कांवरिये 135 किलोमीटर लंबी दूरी तय कर गुप्ता धाम पहुंचे थे। अधिकांश के पैर लहूलुहान थे। फिर भी बोल बम के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। धाम पर इनके लिए अलग से व्यवस्था नहीं थी। जिससे उनमें आक्रोश द...