एटा, सितम्बर 24 -- ब्लाक क्षेत्र सकीट के गांव फफोतू में जैन समाज की ओर से राजस्थान के मकाराना से स्थापना को आई 21 फुट की आचार्य शांतिनाथ की प्रतिमा क्रेन की बैल्ट टूटने से खंडित हो गई। प्रतिमा खंडित होने से जैन समाज के लोगों में मायूसी छा गई। सन्मति धाम में स्थापना के लिए मकराना से आचार्य शांतिनाथ की 21 फुट, आचार्य कुंथनाथ की 19 फुट, आचार्य अरहनाथ की 19 फुट की प्रतिमा की स्थापना होनी थी। मंगलवार को ब्लाक क्षेत्र के फफोतू में जैन धर्म के नवनिर्माणित शान्तिनाथ जिनालय में आचार्य शान्तिनाथ, आचार्य कुन्थनाथ, आचार्य अरह नाथ की प्रतिमाओं की स्थापना के समय 21 फुट ऊंचाई वाली आचार्य शान्ति नाथ की प्रतिमा खण्डित हो गई। प्रतिमा के खण्डित होते ही जैन समाज में मायूसी छा गई। सकीट से पंहुंचे जैन समाज के लोगों ने बताया कि प्रतिमाओं की स्थापना के लिए क्रेन...