बिजनौर, अक्टूबर 5 -- नजीबाबाद। प्राचीन शिव मंदिर में शनि देव भगवान की मूर्ति स्थापना से पूर्व नगर भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान शनि देव के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। रविवार को मौहल्ला मकबरा स्थिति छतरी वाले कुंआ प्राचीन शिव मंदिर में शनि देव महाराज की मूर्ति स्थापना से पूर्व श्रद्धालुओ ने ढोल नगाड़ों के साथ मूर्ति भ्रमण कराया। मूर्ति भ्रमण प्राचीन शिव मंदिर से प्रारंभ होकर गुरुद्वारा, रवा राजपूत धर्मशाला व वाल्मीकि बस्ती से होते हुए पुनः मंदिर परिसर पर सम्पन्न हुआ। बताया कि सोमवार आज शनि देव महाराज की विधि विधान के साथ मूर्ति स्थापना के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन कराया जायेगा। मूर्ति भ्रमण के दौरान एडवोकेट आशीष राजपूत, प्रदीप राजपूत, सतेन्द्र, शरद राजपूत, पवन राजपूत, संजीव, जसवेन्दर, हिमांशु राजपूत, पूनम, निधि, प्राची, सव...