सिमडेगा, नवम्बर 11 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति एवं अनुकंपा समिति की बैठक की गई। बैठक में विभिन्न सेवा और अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित मामलों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित कुल 16 मामलों पर विचार किया गया, जिसमें से 10 मामलों को स्वीकृति दी गई। एक मामले में उम्र की जांच हेतु विभागीय विचार का निर्देश दिया गया, एक मामले में आश्रित प्रमाण पत्र की मांग की गई, दो मामलों पर विभागीय सत्यापन की आवश्यकता बताई गई तथा दो मामलों को अस्वीकृत किया गया। इसके अलावा सेवा संपुष्टि से संबंधित कुल 11 मामलों पर विचार कर सभी को स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं 16 एसीपी, एमएसीपी मामलों को भी स्वीकृति दी गई। अंतर जिला स्थानांतरण से संबंधित प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्णय लि...