धनबाद, अक्टूबर 29 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। एक नवंबर-2025 को कोल इंडिया 50 साल की यात्रा पूर्ण करने जा रही है। स्थापना वर्ष-1975 में कोल इंडिया को 55 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। इसके बाद कंपनी आगे बढ़ती गई। स्थापना दिवस को लेकर कंपनी की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष-2024-25 में 35,302 करोड़ रुपए के मुनाफे में है। देश की ऊर्जा जरूरतों के लिए कोयला अहम है। कोयले से 65 से 70 प्रतिशत बिजली की आपूर्ति होती है। झारखंड समेत भारत के आठ राज्यों में कोयला खनन होता है। इन राज्यों को कोयले से डीएमएफटी के रूप में अतिरिक्त आमदनी होती है। कोयला बहुल क्षेत्रों को डीएमएफटी से इतनी कमाई होती है कि उक्त फंड से जिले का विकास संभव है। धनबाद के लिए कोयला क्षेत्र होना वरदान है। डीएमएफटी से धनबाद को इतनी आमदनी होती है कि ठीक से योजनाबद्ध ढंग से राशि ख...