पलामू, नवम्बर 11 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह के शुभ अवसर पर राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग के अनूठी पहल के तहत मंगलवार को जिले के 21 प्रखंड तथा 265 पंचायत में मनरेगा अंतर्गत पूर्वाहन 8 बजे से पूर्वाहन 10 बजे तक मनरेगा विषयक नारे लगाए गए। ग्रामीण, मनरेगा श्रमिक की बड़ी सहभागिता हुई। पारंपरिक गीत एवं मंदार पर थाप भी गांव की गलियां में गूंजा। ग्रामीणों के साथ विशेष ग्राम सभा एवं एवं विशेष रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। दूसरी तरफ प्रखंड स्तर पर मनरेगा कर्मी, बागवानी सखी, महिला मेट, कोष प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। प्रखंड स्तर पर 112 कर्मियों को सम्मानित किया गया जिसमें 60 महिला मेट व 127 लाभुकों को भी सम्मानित किया गया। पूरे जिले में 2769 श्रमिकों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया ...