पूर्णिया, फरवरी 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय आम नागरिकों को खुला पत्र लिखेगा। स्थापना दिवस समारोह में भागीदारी को लेकर सोमवार को धरना पर बैठे छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष पीयूष पुजारा को कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने आश्वस्त किया है। साथ ही सीमांचल के बुद्दिजीवियों, शिक्षाविदों व विश्वविद्यालय की स्थापना में योगदान देने वाले नागरिक को खुला आमंत्रण देने की विश्वविद्यालय प्रशासन की मंशा प्रकट की है। कुलपति के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ। इससे पहले कुलसचिव व कुलानुशासक धरनार्थियों को समझाते रहे, लेकिन धरना पर विश्वविद्यालय अध्यक्ष डटे रहे। आखिरकार पूर्णिया विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह को पहली बार धरना पर बैठे धरनार्थियों की मांग सुनने ...