अररिया, जनवरी 14 -- अररिया, संवाददाता बुधवार को आयोजित जिला स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे जोकीहाट के एमआईएम विधायक मुर्शीद आलम ने जिले वासियों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले की जमीन बहुत उर्वर है और पानी भी मीठा है। जिला के स्थापना के इतिहास का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा 1770 में पूर्णिया जिला की स्थापना की गई थी और उसके बाद वर्ष 1864 में अररिया को अनुमंडल बनाया गया था। जबकि अररिया को जिला का दर्जा 14 जनवरी 1990 को मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...