भागलपुर, फरवरी 22 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता मुरारका महाविद्यालय सुल्तानगंज में शनिवार को होने वाले स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर प्राचार्य डॉ अमरकांत सिंह ने समीक्षा बैठक शुक्रवार को की। शनिवार को मुरारका महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को प्रातः 8:00 बजे महाविद्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया l महाविद्यालय के संस्थापक स्व. रंगलाल मुरारका के सुपुत्र स्व. अशोक मुरारका की पुत्री अर्चना मुरारका और रचना मुरारका द्वारा निर्मित अशोक मुरारका स्मृति गेट के नए द्वार का उद्घाटन किया जाएगा। साथ ही शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी बच्चू साह की स्मृति में दो शौचालय का निर्माण कराया गया है। इसका भी उद्घाटन उनके पुत्र नगर सभापति राजकुमार गुड्डू के द्वारा किया जाएगा l आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ हुमायूं ने कहा की स्थापना दिवस की तैयारी लगभ...