पूर्णिया, फरवरी 23 -- पूर्णिया। स्थापना दिवस समारोह के आयोजन की तैयारी में उपेक्षा पर छात्र राजद के अध्यक्ष पीयूष पुजारा ने नाराजगी जताई और विश्वविद्यालय गेट, प्रति कुलपति, कुलसचिव व कुलानुशासक के साथ साथ कुलपति के गेट पर लिखा हुआ पर्चा चिपका कर अपना आक्रोश प्रकट किया है। पीयूष पुजारा ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर छात्रों के साथ कई एक्स्ट्रा एक्टिविटीज करवाया जा रहा है, उसमें सीमांचल और पूर्णिया के वैसे लोग जिन्होंने विश्वविद्यालय बनाने के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी है, उन्हें उपेक्षित किया जा रहा है। विश्वविद्यालय बनाओ अभियान में अहम भूमिका अदा करने वाले को स्थापना दिवस कैसे विश्वविद्यालय के द्वारा उपेक्षित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति को आगाह कर दिया गया है कि आप ...