रांची, नवम्बर 6 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह के सफल एवं भव्य आयोजन को लेकर रांची जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। स्थापना दिवस पर 15 एवं 16 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में दो दिवसीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को यादगार और गरिमामय बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक आयोजित गई, जिसमें समारोह की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों और आयोजन से जुड़ी एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी तैयारियां समयबद्ध एवं समन्वित तरीके से पूरी की जाएं, ताकि आगंतुकों और आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में मंच, पंडाल, विद्युत, पेयजल, साफ-स...