रामगढ़, जून 20 -- केदला, निज प्रतिनिधि। आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को लइयो दुर्गा मंडप प्रांगण में पार्टी स्थापना दिवस सह बलिदान दिवस के रुप में मनाने को लेकर एक बैठक का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता पंकज सिंह एवं संचालन धर्मेंद्र रजवार ने किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष सह लइयो उत्तरी मुखिया मदन महतो ने कहा कि 22 जून को आजसू पार्टी स्थापना दिवस सह बलिदान दिवस के रुप में मनाने के लिए हरिवंश थाना भगत इंदौर स्टेडियम खेलगांव रांची में कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में हम सभी कार्यकर्ता लोग रांची रवाना होंगे। इसकी तैयारी हम लोगों को अभी से ही शुरु कर देनी चाहिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 जून को दस बजे मांडू विधायक तिवारी महतो के कुजू आवास में पहुंचकर उनके नेतृत्व में सभी पा...