मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- सकरा। बिशुनपुर बघनगरी स्थित प्रधान कार्यालय में रविवार को अखिल भारतीय भगवान परशुराम परिषद की बैठक हुई। इसमें परिषद के संस्थापक अवधेश मिश्र उर्फ 'संत जी' ने संगठन को मजबूत बनाने तथा आगामी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर चर्चा की। निर्णय लिया गया कि 23 फरवरी को परिषद अपना स्थापना दिवस बड़े धूमधाम और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाएगी। इस अवसर पर परशुराम विचारधारा, समाज में संस्कारों के महत्व और संगठन के विस्तार पर आधारित विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी दिन ब्रह्मर्षि सम्मेलन एवं गुरुकुल का भी शुभारंभ किया जाएगा। 26 फरवरी को परिषद द्वारा सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार (उपनयन संस्कार) का आयोजन किया जाएगा। बैठक में जगदीश मिश्रा, अरुण चौधरी, हरेंद्र ठाकुर, नवीन कुमार झा, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, विजय कुमार, ...