सीवान, दिसम्बर 4 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिलावासियों के लिए यादगार व खुद को गौरवान्वित महसूस करने वाला दिन 3 दिसंबर बुधवार रहा। जिला प्रशासन के नेतृत्व में लोगों ने एकजुट होकर देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की 141 वीं जयंती व सीवान जिला का 53 वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की धूम मची रही। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती का मुख्य समारोह बाबू के पैतृक आवास जीरादेई व जिला स्थापना दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम शहर के गांधी मैदान में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई। गांधी मैदान में जिला स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा गाए गए स्वागत गीत व डीएम-एसपी समेत अन्य अति...