प्रयागराज, अक्टूबर 9 -- वाईएमसीए सेंटेनरी स्कूल एंड कॉलेज का 33वां स्थापना दिवस गुरुवार को मनया गया। ईश्वर की प्रार्थना और कॉलेज गीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। प्रधानाचार्या रीमा मसीह ने संस्थापकों स्व. बीटी मसीह, स्व. सरला मसीह तथा स्व. अनुराग मसीह को श्रद्धांजलि दी। अतिथियों का स्वागत भी किया। बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मुग्ध कर दिया। स्व. सरला मसीह को समर्पित शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार विजेताओं को दिया गया। कार्यक्रमों को दो हिस्सों में बांटा गया था। एक ओर मंच पर (ऑन स्टेज) छात्र वर्तनी कौशल का परीक्षण व सामूहिक कविता पाठ कर अपनी प्रतिभा कौशल को प्रदर्शित कर रहे थे तो वहीं मंच के दूसरी तरफ (ऑफ स्टेज) कहानी लेखन, कविता लेखन व चित्रकारी प्रतियोगिता में अपनी दक्षता दिखा रहे थे। छात्र-छात्राओं के लिए...