बलरामपुर, अप्रैल 4 -- बलरामपुर, संवाददाता। तुलसी पार्क स्थित अटल भवन कार्यालय पर बुधवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने आगामी 6 से 25 अप्रैल तक मनाए जाने वाले कार्यक्रमों की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंपी। जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने बताया कि 6 व 7 अप्रैल को स्थापना दिवस मनाया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता, जिला मंत्री अवधेश तिवारी तरुण एवं राम प्रसाद सिंह को सौंप गई है। आगामी 8 व 9 अप्रैल को चारों विधानसभा में सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 6 से 13 अप्रैल तक युवा मोर्चा की ओर से समस्त विधानसभा में बाइक रैली आयोजित की जाएगी। वहीं महिला मोर्चा की कार्यकर्ता चौपाल का आयोजन करेंगी। आगामी 14 अप्...