सीतामढ़ी, जुलाई 20 -- सीतामढ़ी। बैंक ऑफ बड़ौदा के 118 वें स्थापना दिवस (20 जुलाई) के अवसर पर शनिवार को सामाजिक उत्तरदायित्व (सी एस आर) पहल के अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस विभाग को 10 ट्रैफिक ट्रॉली उपलब्ध कराया। एसपी अमित रंजन एवं ट्रैफिक डीएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में उपरोक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ। एसपी ने कहा बैंक ऑफ बड़ौदा की यह पहल न केवल सराहनीय है, बल्कि शहर में यातायात प्रबंधन और पुलिस बल के संचालन में सहायक सिद्ध होगी।डीएसपी ने बैंक का आभार व्यक्त करते हुए कहा, इन ट्रॉलीज़ के माध्यम से ट्रैफिक नियंत्रण और सड़कों पर जागरूकता लाने में इस पहल के लिए बैंक को धन्यवाद दिया। अग्रणी जिला प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने कहा बैंक ऑफ बड़ौदा सदैव से सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्ध रहा है। यह पहल बैंक की समाज के प्रति संवेदनशीलता और योगदान को दर्शाती...