सुल्तानपुर, जून 26 -- सुल्तानपुर,संवाददाता। भारतीय स्टेट बैंक के सुलतानपुर के मुख्य शाखा के स्थापना दिवस को लेकर बुधवार को बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों ने 24 यूनिट रक्तदान किया। बैंक कर्मियों ने रक्तदान के लिए आम जनमानस को भी प्रेरित किया। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में स्थित रक्त कोष में भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया सुल्तानपुर शाखा की ओर से बुधवार को सुबह 10 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. सलिल श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ.भारत भूषण व सीएमएस महिला डॉ. आरके यादव ने कराया। प्राचार्य डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई महादान नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...