गौरीगंज, जून 26 -- अमेठी। भारतीय स्टेट बैंक शाखा अमेठी ने बैंक के 70वां स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें 12 लोगों ने रक्तदान किया। गुरुवार को आयोजित रक्तदान शिविर की शुरुआत सीएचसी अधीक्षक डॉ. आलोक तिवारी ने फीता काट कर किया। उसके बाद बैंक मैनेजर आलोक कुमार गुप्ता ने पहले रक्तदान किया उसके बाद केएस मिश्रा धर्मा सिंह शैलेश कुमार उत्कर्ष तिवारी सहित 12 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में 25 लोग रक्तदान करने आए थे लेकिन मेडिकल चेकअप के बाद 12 लोगों का रक्तदान कराया गया। मुख्य प्रबंधक श्री गुप्ता ने बताया बैंक समय-समय पर जनकल्याण हेतु कार्यक्रम चलाती है। उसी के तहत स्थापना दिवस पर लोगों के अमूल्य जीवन बचाने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...