बलिया, अक्टूबर 30 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। बलिया जनपद की स्थापना दिवस (एक नवम्बर) के उपलक्ष्य में 'बलिया महोत्सव' का आयोजन इस बार शहर के रामलीला मैदान में होगा। इसका आगाज एक नवम्बर को होगा। पहले दिन भोजपुरी गायक, अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी की प्रस्तुति होगी। तीन दिनों तक होने वाले इस आयोजन की तैयारी तेज हो गई है। गुरुवार को मैदान में जर्मन हैंगर पंडाल लगाने का काम शुरू हो गया। जिले की स्थापना पर इस प्रकार के भव्य आयोजन की परम्परा नगर विधायक और परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने शुरू की है। बीते दो वर्षों में इसका आयोजन पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में होता था। इस बार पहली बार रामलीला मैदान में इसे आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव की तैयारी के सम्बंध में गुरुवार को सीडीओ ओजस्वी राज ने विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक क...