अल्मोड़ा, दिसम्बर 24 -- अल्मोड़ा, वरिष्ठ संवाददाता। होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को उदयशंकर नाट्य अकादमी में रंगारंग कार्यक्रम हुए। इस दौरान कलाकारों ने विभिन्न प्रस्तुतियां देकर समां बांधा। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडलीय कमांडेंट ललित मोहन जोशी, एसएसपी देवेंद्र पींचा, जिला कमांडेंट नितिन करेरवाल ने किया। मंडलीय कमांडेंट जोशी ने कहा कि होमगार्ड्स जवान इस दौर में पूरे मनोयोग के साथ हर मोर्च पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। विपरीत परिस्थितियों के बाद भी वह अपने कार्यक्षेत्र में डटे हुए हैं। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि हामगार्ड्स इस समय सुरक्षा के साथ अन्य कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उनकी कार्यकुशलता सराहनीय है। जिला कमांडेंट करेरवाल ने कहा कि यह दिन होमगार्ड्स के लिए ऐतिहासिक है। बताया कि होम...