आगरा, नवम्बर 3 -- हेल्प आगरा की ओर से सोमवार को 18वां स्थापना दिवस मनाया गया। संस्था ने सफलतम 17 साल पूरे कर लिए हैं। कार्यक्रम में दिवंगत संस्थापक सदस्यों व पदाधिकारियों को याद कर उन्हें नमन किया गया। स्थापना दिवस पर संस्था की ओर से जनसुविधा केंद्र की शुरुआत की गई। केंद्र का लोकार्पण निवर्तमान अध्यक्ष राम सरन मित्तल, अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, महासचिव गौतम सेठ, निवर्तमान महासचिव किशन अग्रवाल, नीतेश अग्रवाल ने किया। मोती कटरा स्थित हेल्प आगरा भवन में यह सेवा सुबह 10 से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इस सेवा के अन्तर्गत सरकार की सभी योजनाओं जैसे विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी। रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क ही देना होगा। गौतम सेठ ने 17 वर्षों में समाज को प्रदत्त निशुल्क व लागत मूल्य की स...