मोतिहारी, जून 25 -- मोतिहारी। स्टेट बैंक के 70 वें स्थापना दिवस पर आरएम कार्यालय हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह आयोजन बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। जिसमें 50 अधिकारियों ने रक्तदान किया। इसमें रेड क्रॉस की टीम लैब टेक्नीशियन के नेतृत्व में खून का कलेक्शन किया। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सिंह के द्वारा रक्तदान करने वाले को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। श्री सिंह ने इस मौके पर कहा कि यह रक्तदान शिविर आखिरी नहीं है ,आगे भी होता रहेगा। रक्तदान महादान है। इस रक्त से कई की जिंदगी बचाई जाती है। उन्होंने रेड क्रॉस को इस रक्तदान में सहयोग के लिए बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...