समस्तीपुर, दिसम्बर 15 -- पूसा। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय, आरपीसीएयू पूसा में सोमवार को केन्द्रीय विद्यालय संगठन का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। विद्यालय परिवार ने इस दिन को गौरव दिवस के रूप में मनाया। जिसमें संगठन की गौरवशाली यात्रा और उपलब्धियों को याद किया गया। इस अवसर पर पीएमश्री जवाहर नवोदय विधालय, बिरौली के प्राचार्य आरएस झा, सेवानिवृत शिक्षक डॉ. सीकेपी जयसवाल मौजूद थे। समारोह की अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य तेजनारायण ठाकुर ने किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मौके पर केंद्रीय विद्यालय संगठन के इतिहास और उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि 1963 में छोटी से शुरूआत कर संगठन ने आज एक विशाल वटवृक्ष का रूप दे दिया। धन्यवाद राहुल रमण दिया। मौके पर स्कूल के शिक्षक व छात्र मौजूद...