सिद्धार्थ, दिसम्बर 28 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जनपद स्थापना दिवस 29 दिसंबर के अवसर पर सोमवार को विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित एवं गरिमामय ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से विभागवार जिम्मेदारी निर्धारित कर दी गई है। कार्यक्रमों की शुरुआत 29 दिसंबर की सुबह बुद्ध से जुड़े स्थलों पर स्थापित प्रतिमाओं पर माल्यार्पण से होगी। इसके बाद कपिलवस्तु स्थित मुख्य स्तूप पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बौद्ध भिक्षुओं (भंते) एवं आमजन की सहभागिता रहेगी। साथ ही भंते के बीच कंबल वितरण किया जाएगा। सीडीओ बलराम सिंह ने बताया कि 29 दिसंबर की सुबह नौ बजे साड़ी तिराहा, 9.15 बजे सिद्धार्थ तिराहा, सुबह 10 बजे बर्डपुर तिराहा पर बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा। प्रशासनिक व्यवस्था के तहत भंतों के लिए भोज...