चाईबासा, नवम्बर 11 -- चाईबासा। राज्य स्थापना दिवस पर सदर प्रखंड के 18 पंचायतों के सभी 101 गांव में मनरेगा से जुड़े कर्मियों एवं गांव के लोगों के द्वारा सुबह में प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में मनरेगा कर्मी , बागवानी सखी, मनरेगा मजदूर जेएसएलपीएस से जुड़ी, महिला एवं जीविधा हासा से जुड़ी महिलाओं ने इस प्रभात फेरी में भाग लिया। प्रभात फेरी में मनरेगा से संबंधित नारा स्लोगन के साथ भ्रमण करते हुए गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया ।इस दौरान मनरेगा से संबंधित विशेष का नाम सभा की भी आयोजन किया गया इसमें प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन मनरेगा कर्मियों 18 मेट कुछ बागवानी सखी तथा समूह से जुड़ी महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर मनरेगा से संबंधित वृत्त चित्र भी दिखाई गई। इस मौके पर गांव के लोगों को मनरेगा से...