गंगापार, जनवरी 16 -- करछना में शगुन कबड्डी एकेडमी के स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक व्यायाम शिक्षक कीर्ति प्रकाश मिश्र तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. पवन कुमार यादव उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल को अनुशासन, आत्मविश्वास और स्वस्थ जीवन का आधार बताया। समारोह में एकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक एनआईएस रुपेन्द्र सिंह के साथ प्रशिक्षक ज्ञानेंद्र सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा, संग्राम सिंह और विजय राज मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका राजेंद्र यादव और पवन पटेल ने निभाई, जबकि स्कोरर के रूप में चंद्रशेखर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...