गोड्डा, मई 26 -- गोड्डा। जिला स्थापना दिवस पर तिरेंगे की रौशनी में नहाया गोड्डा का कारगिल चौक। गोड्डा जिला की स्थापना के रविवार को 42 वर्ष पूरे हो गया। 25 मई 1983 को गोड्डा जिला की स्थापना हुई थी। तत्कालीन एकीकृत बिहार के मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्रा ने जिला की घोषणा की थी। दुमका से कटकर देवघर साहिबगंज और गोड्डा एक साथ बना था जिला। मेला मैदान में बने मंच से हुई थी इसकी घोषणा। नगर परिषद के सिटी मैनेजर रोहित कुमार गुप्ता ने बताया की स्थापना के बाद लगातार गोड्डा का विकास हो रहा है। इसी कड़ी में गोड्डा के कारगिल चौक का सौन्दरियकर्ण हुआ। और आज तिरेंगे की रौसनी में कारगिल चौक नहा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...