रुद्रपुर, नवम्बर 9 -- किच्छा, संवाददाता। राजकीय महाविद्यालय में उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में बीते एक सप्ताह से आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। रविवार को आयोजित समारोह में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके साथ ही सप्ताह भर चले विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार ने की। उन्होंने उत्तराखंड के 25 वर्ष पूर्ण होने पर छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। समारोह में कोतवाली के एसएसआई राजेन्द्र प्रसाद, एसआई मनोज कुमार व जगदीश कुमार ने छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा व नशा उन्मूलन के प्रति जागरूक किया। प्राध्यापक डॉ. उमराव सिंह व डॉ. मनीष पांड...