सहारनपुर, जुलाई 19 -- गंगोह। हिन्दू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज का 102वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया। हवन पूजन से शुरु हुए यज्ञ के मुख्य यजमान संस्थाध्यक्ष प्रवीण मित्तल व उपाध्यक्ष अनूप सिंघल और पुरोहितयज्ञाचार्य जगपाल सैनी रहे। यज्ञ उपरांत प्रबंध समिति ने ध्वजारोहण किया और संस्थापक ला. केदारनाथ व शिल्पी पूर्व प्रधानाचार्य प्रेमचन्द गोयल की प्रतिमा पर पुष्पार्चन किया, और मेधावी बच्चों को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच सम्मानित किया गया। प्रगति रिपोर्ट मनी गोयल ने प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य विजय कुमार, सेवानिवृत प्रधानाचार्य अनिल मित्तल, ईश्वर गोयल व अरविन्द कपूर ने विचार व्यक्त कियें। डा.बृजेश गुप्ता, रमेश चन्द गर्ग, दीपांशु गोयल,, विद्यालय के 1957 के पूर्व छात्र ताराचंद रहे। कक्षा 12 व 10 के टापर्स के अलावा सभी कक्षाओं के टापर्स को पुरस्क...