मुजफ्फर नगर, जून 1 -- गौरवशाली देशभक्त कल्याणकारी सैनिक संस्था द्वारा शनिवार को भोपा रोड पर सेना शिक्षा कोर का 105वां स्थापना दिवस मनाया गया। सैनिकों और उनके परिवारों के हितों को लेकर संघर्ष और कार्य करने वाले कुछ प्रमुख भूतपूर्व सैनिकों और परिजनों को यशस्वी सैनिक सम्मान भी प्रदान किये गये। राष्ट्रीय सैनिक संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी की माता एवं भूतपूर्व सैनिक स्व. राजपाल सिंह की पत्नी राजबीरी देवी को भी संस्था ने सम्मानित किया। राजपाल सिंह ने सेना में रहते हुए भारत के लिए कई जंग लड़ी और बलिदान दिया। संस्था द्वारा कैप्टन केपी सिंह, कैप्टन प्रदीप वशिष्ठ, ले. हरी लाल कौशिक, एमडब्ल्यूओ यशपाल सिंह, सूबेदार अशोक कुमार, रणधीर सिंह, हरी ओम कौशिक व प्रेमचंद, नायब सूबेदार ब्रह्मानंद, सत्यपाल त्यागी व महीपाल सिंह, सैनिक किरणपाल पंवा...