उन्नाव, अप्रैल 7 -- उन्नाव। भाजपा कार्यालय में पार्टी का 46 वां स्थापना दिवस पर सुंदरकांड का पाठ हुआ। ध्वजारोहण के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने कहा कि ये दोनों महापुरुष हमेशा अपने भारत वर्ष के उत्थान के लिए कड़ा संघर्ष किया। इसके लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया । पंडित दीनदयाल का सपना था कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ा जाय । जिससे उसके चेहरे पर मुस्कराहट आ सके । कहा कि इन महापुरुषों की मेहनत की वजह से आज भाजपा का झंडा पूरे भारत वर्ष में लहरा रहा है। इस दौरान सांसद साक्षी महाराज, सदर विधायक पंकज गुप्ता, प्रवीण सिंह नूतन, आशीष बाजपेई, विमल द्विवेदी, वेण रंजन भदौरिया, आनंद अवस्थी, प्रभानशंकर दीक्षित, राम चंद्र वर्...