रिषिकेष, दिसम्बर 1 -- सीमा सुरक्षा बल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग डोईवाला में सोमवार को बीएसएफ का 61वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान वक्ताओें ने बीएसएफ के जवानों के बलिदान को याद किया गया। समारोह में क्षेत्र के स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। समारोह का शुभारंभ बीएसएफ के रिटायर्ड महानिरीक्षक मनोरंजन त्रिपाठी ने किया। उन्होंने बीएसएफ के साथ अपने गहरे भावनात्मक जुड़ाव को व्यक्त करते हुए कहा कि जब भी मैं बीएसएफ में आता हूं, तो मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं अपने घर आ गया हूं। उन्होंने बीएसएफ के बहुआयामी कार्यक्षेत्र का उल्लेख करते हुए बताया कि बल न केवल सीमाओं की सुरक्षा करता है, बल्कि आपदा प्रबंधन, मानवीय सहायता, देश की आंतरिक सुरक्षा और देश की एकता बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। संस...