पाकुड़, नवम्बर 14 -- हिरणपुर, एसं। राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती के अवसर पर शिक्षा विभाग की ओर से बीआरसी कार्यालय में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां प्रखंड से 30 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता वर्ग 6 टू 8 में यूएमएस गोपालपुर के मंगल मरांडी प्रथम, यूएमएस किताझोर राजेन सोरेन द्वितीय व यूएमएस हाथकाठी उर्दू के रहिमा खातुन तृतीय स्थान हासिल किया। उसी तरह वर्ग 9 टू 12 में यूएचएस डांगापाड़ा के संजय बेसरा प्रथम, आरके हाई स्कूल हिरणपुर की पीयू दत्ता द्वितीय व यूएचएस विरग्राम के सुदीप कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं नृत्य प्रतियोगिता में वर्ग 6 टू 8 में यूएमएस किताझोर की अनिता मरांडी प्रथम, मध्य विद्यालय धोवाडांगा की सोनू पांडे द्वितीय व यूएमएस देवपुर की रितिका किस्कू तृतीय स्थान हासि...