प्रयागराज, जुलाई 10 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में गुरुवार को स्थापना दिवस और गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया। कक्षा एक के बच्चों ने संस्थापक लोकमणि लाल के लिए सचित्र पांच-पांच वाक्य लिखे। दो के बच्चों ने दोहे-श्लोक एवं कविताओं का पाठ किया तो तीन के बच्चों ने पेपर से रंग-बिरंगे फूल बनाए। चार के बच्चों ने गुरु के लिए धन्यवाद कार्ड बनाया, पांच के बच्चों ने गुरुओं के लिए सुविचार लिखे, छह के बच्चों ने गुरु के प्रति आभार व्यक्त करते हुए रंग-बिरंगी रंगमंच सामग्रियां बनाई। कक्षा आठ से 12 तक विद्यार्थियों के लिए काव्य-पाठ, छात्र संसद, मोटे अनाज के सेवन और महत्व का वर्चुअल प्रदर्शन एवं त्वरित भाषण की गतिविधियां सफलता पूर्वक आयोजित की गई। समूह की सचिव डॉ. कृष्ण गुप्ता ने जीवन में गुरु का महत्व बताते हुए सदैव गुरु...