गिरडीह, नवम्बर 1 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर के मंझलाडीह-अड़वारा रोड स्थित सरदार पटेल स्कूल का 25 वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जरमुन्ने पश्चिमी के मुखिया सविता रजक एवं पंस सदस्य गुड़िया देवी उपस्थित थी। मुख्य अतिथि के द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों के द्वारा झुमर, हिन्दी गानों पर सामूहिक डांस, नाटक, हिन्दी और अंग्रेजी में भाषण आदि की प्रस्तुति दी गई। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की उपस्थिति लोगों के द्वारा सराहना की गई। रिमझिम बारिश के बावजूद बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए लोग डटे रहे। हाला...