गढ़वा, अक्टूबर 13 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। सामाजिक संस्था सोशल इनोवेशन ग्रुप के द्वारा संस्था के उपाध्यक्ष रौनियार बबलू कुमार के नेतृत्व में प्रखंड अंतर्गत कैलान पंचायत के झूरही टोला में ज़रूरतमंद बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री बांटा गया। उक्त कार्यक्रम संस्था के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। संस्था की ओर से बताया गया कि संस्था का 12वां स्थापना दिवस पिछले एक अक्टूबर को था। उस दिन नवरात्र का नवमी था। उसके कारण कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सका। उसके बदले रविवार को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर उपस्थित बच्चों और ग्रामीणों को जानकारी देते हुए रौनियार कुमार बबलू ने कहा कि संस्था पिछले बारह वर्षों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय है। विशेष रूप से पर्यावरण संरक्षण व संतुलन, शिक्षा, स्वास्थ्य व रक्तदान के कार्य में अग्रणी भूमिका ...